“हिंदी हमारी संस्कृति की वाहक है” - संजय गुलाटी

हरिद्वार, : बीएचईएल हरिद्वार में जुलाई से सि‍तंबर माह तक आयोजित हिंदी
उत्सव के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह का शुभारम्‍भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (हीप) श्री संजय
गुलाटी एवं विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) ने दीप प्रज्‍वलन के माध्यम
से किया ।



समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाटी ने कहा कि हिंदी जहां एक ओर हमारे राष्ट्र की
अस्मिता का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर यह देश को एकता के सूत्र में बांधती है । उन्होंने
हिंदी में कार्य करते समय सरल और प्रचलित शब्दों का प्रयोग करने पर बल दिया जिससे
हमारे ग्राहक और सहकर्मी भाषा को आसानी से समझ सकें । श्री जे. पी. सिंह ने कहा कि
यदि हम हिंदी को अपनी दैनिक गतिविधियों का हिस्सा बना लें तो वो दिन दूर नहीं जब
देश का सारा कामकाज हिंदी में ही होगा । महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय सिन्हा ने
सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर
बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. नलिन सिंघल का संदेश पढ़कर सुनाया तथा
प्रभाग में वर्ष के दौरान आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी विभिन्न
गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्‍तुत किया ।
समारोह में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं एक मन
मोहक हिंदी लघु नाटिका प्रस्तुत करके समारोह को हिंदीमय बना दिया । श्री संजय गुलाटी,
श्री जे. पी. सिंह एवं श्री संजय सिन्हा ने हिंदी उत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न
प्रतियोगिताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं को स्‍मृति चिह्न तथा प्रमाण-पत्र
देकर पुरस्कृत भी किया । कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री
पी. के. श्रीवास्‍तव ने समारोह में उपस्थित सभी लोंगों का धन्‍यवाद किया । कार्यक्रम का
संचालन सुश्री प्रियंका सैनी तथा श्री सत्यदेव सोनी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, राजभाषा
विभाग के सभी सदस्य, हिंदी समितियों एवं चक्रों के अध्‍यक्ष, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं
शिक्षक, पुरस्कार विजेता, यूनियन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आदि उपस्थित
थे ।
--------------------------------------------------------------------------------------------