हरिद्वार। मा0 मंत्री शहरी विकास आवास श्री मदन कौशिक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया व स्वच्छता संदेश के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ग्रहण कराई।
मा0 मंत्री जी ने पुहाना रूड़की स्थित मदरहुड महाविद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात् गांधी वाटिका रूडकी में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा नगर निगम रूड़की के प्रांगण में सम्पन्न हुई जहां आयोजित सभा में
तत्पश्चात् भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में रीजनल आउटरीज ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून द्वारा आयोजित गांधी जी की 150वीं जयंती पर चित्र प्रदर्शनी, गोष्ठी-जन जागरण रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया व एनसीसी कैडेट के द्वारा किये गये विभिन्न सामाजिक कार्याें के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एन.एस. नयाल, भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोनियाल जी, अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
गांधी जी की 150वीं जयंती पर चित्र प्रदर्शनी, गोष्ठी-जन जागरण रैली