विस चुनाव / भाजपा व आजसू अलग-अलग राह अपनाकर झारखंड को लूटने का षड़यंत्र बना रही: हेमंत

 




जमशेदपुर. जिस तरह चोर-डकैत अपनी घटना को अंजाम देने के लिए षड़यंत्र बनाते हैं और कोई पीछे से तो कोई आगे के रास्ते से भाग जाता है, ठीक उसी तरह झारखंड में भाजपा और आजसू अलग-अलग राह अपनाकर झारखंड को लूटने का षड़यंत्र बना रहे हैं। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चांडिल के गांगुडीह में आयोजित ईचागढ़ के झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के नामांकन के दाैरान आयोजित सभा में कहीं।


उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीति आजकल ऐसी हो गई है कि आजसू और भाजपा अपनी दुकान पर यह लिख रहे हैं कि यहां कटा-फटा नोट बदला जाता है, जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएगा तो वे लोग अपनी दुकान के बाहर यह बोर्ड लगा देंगे कि यहां विधायक की भी खरीद-बिक्री होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक जितने भी शौचालय बनाए हैं, वह सिर्फ सूखी लकड़ी और गोबर रखने के काम आ रहे हैं।


हेमंत सोरेन ने कहा कि मानता हूं रघुवर दास बाहर के हैं, पर आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो तो झारखंड के हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आज तक आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भाजपा की गलत नीति का विरोध नहीं किया। हमेशा सरकार में रहकर मलाई खाने का काम करते रहे।